ख़ुशी गुरुभाई ,ब्राइट के योगेश लखानी और गुरुभाई ठक्कर ने 2017 का ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया और ब्राइट परफेक्ट अचीवर्स अवॉर्ड अँधेरी के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में आयोजित किया जहाँ फिल्म, टीवी, राजनीतिक, सोशल और व्यवसाय से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया। ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया का ख़िताब जीता स्वाति सिंह ने, फर्स्ट रनर अप रही नूरक्षा अंसारी, सेकड़ रनर अप रही सृष्टि राजपूत और थर्ड रनर अप रही आरिशा ख़ान। मौनी रॉय को बेस्ट टीवी स्टार का अवॉर्ड मिला, मिशाल रहेजा को बेस्ट टीवी स्टार, मधुश्री को बाहुबली के सुपरहिट गीत सजा ज़रा के लिए अवॉर्ड मिला। शबाब साबरी को बेस्ट सिंगर, संगीतकार विक्की प्रसाद को ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के लिए सम्मानित किया गया। अमित त्यागी को बेस्ट शो प्रोड्यूसर आजतक, संदीप सोनवलकर को बेस्ट एडिटर न्यूज़ 18, सतीश सोनी को बेस्ट एडिटर गुजरती पेपर सन्देश, राजन शाही को सबसे लम्बे समय तक चलने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए वहीँ धीरज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला। संचिति सकट और स्नेहा गुप्ता ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया।




















