बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और हॉट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म बांबे वेलवेट अगले वर्ष 15 मई को प्रदर्शित की जायेगी.
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार अनुराग कश्यप इन दिनों रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर को लेकर बांबे वेलवेट नामक फिल्म बना रहे है.
बताया जाता है कि यह फिल्म साठ के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
फिल्म में करण जौहर नेगेटिव किरदार निभा रहे है. बांबे वेलवेट पहले इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली थी.अब यह फिल्म अलले वर्ष 15 मई को प्रदर्शित होगी..