फिल्म ‘हम हई धरती के बेटा’ की निर्मात्री सुनीता कुमारी है जिन्होंने इस फिल्म को लेकर बताया की आज कल भोजपुरी फिल्मो में पारिवारिक फिल्मे बनना न के बराबर हो गई हैं , हमारी फिल्म ‘हम हई धरती के बेटा’ के माध्यम से हम हर घर, हर परिवार के बीच जाकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं की एक किसान के लिए उसकी खेती कितनी महत्वपूर्ण होती है। फिल्म में कुल 7 गाने हैं जो बेहद कर्णप्रिय हैं जिसमें संगीत लवली शर्मा का दिया हुआ है वही गीतकार वेद प्रकाश पाठक हैं। फिल्म में सुदीप पाण्डेय, श्यामली श्रीवास्तव, दीपक भाटिया, सोनिया मिश्रा, पंकज सिंह, नील सिंह, कोमल मिश्रा ,विनोद शुक्ला, सीमा सिंह जैसे कई कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है। संगीत लवली शर्मा, छायांकन-अरविन्द सिंह,फाइट निर्देशन सिंह इज़ किंग के कोरिओग्राफर रितुराज ने दिया है।
‘हम हई धरती के बेटा’ एक पारिवारिक फिल्म है
1 min
