मुम्बई के कार्निवल मेट्रो सिनेमाज़ में मराठी फिल्म ‘मुंबई पुणे मुंबई 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस फिल्म के डायरेक्टर सतीश राजवड़े है व मिराह एंटरटेमेंट व एवरेस्ट एंटरटेमेंट द्वारा फिल्म को प्रोडयूस किया गया है। फिल्म में मुख्य किरदार में स्वप्निल जोशी और मुक्ता बर्वे नज़र आएंगे। कार्निवल सिनेमाज फिल्म के मल्टीप्लेक्स पार्टनर है। इसके साथ ही फिल्म 12 नवंबर को रिलीज़ होगी।






