दिल्ली निवासी मुस्कान हाशमी को बहुत जल्द ही सफल अभिनेत्री के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ डांसर का खिताब पा चुकी हैं.बचपन से कमल हासन और माधुरी दीक्षित की फैन रही मुस्कान हाशमी इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्में में स्टार अदाकारा बनी हुई हैं.
वह कहती हैं-‘‘बचपन में कमल हासन और माधुरी दीक्षित की फिल्में देखने के बाद ही मैंने तय कर लिया था कि मुझे बड़े होकर फिल्मों में अभिनय करना है.फिर मैने क्लासिकल डाॅंस की ट्रेनिंग हासिल की. दिल्ली में रहते हुए कुछ सीरियलों में अभिनय किया. ढेर सारे नुक्कड़ नाटक किए. अब तक करीबन चालिस नाटकों में अभिनय कर चुकी हॅूं. फिर मुंबई पहुॅची. मेरी तमन्ना मशहूर अदाकारा के साथ साथ एक मशहूर डाॅंसर के रूप में ख्याति पाना है. मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर रही हूं. जबकि हिंदी फिल्मों में ‘आइटम नंबर’ कर रही हूँ. मुझे आइटम नंबर करने से परहेज भी नहीं है. आखिर करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी आइटम नंबर कर चुकी हैं. मेरी तमन्ना फिल्म‘मदर इंडिया’में नरगिस दत्त द्वारा निभाए गए किरदार को निभाने की है.’’