प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मेरी कॉम’ में काम किया था. प्रियंका ने इस फिल्म में ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मेरी कॉम का किरदार निभाया था. उस समय प्रियंका ने मेरी कॉम की भूमिका को सबसे कठिन बताया था. प्रियंका इन दिनों संजय लीला भंसाली की ही फिल्म बाजीराव मस्तानी में काम कर रही हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिकाएं हैं.
फिल्म में रणवीर सिंह मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम की भूमिका में हैं. दीपिका दूसरी पत्नी मस्तानी और प्रियंका पहली पत्नी काशीबाई की भूमिका निभा रही हैं. इससे पहले संजय लीला भंसाली की ही फिल्म राम लीला में भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ थे. उस फिल्म में प्रियंका ने एक आयटम गीत पर नृत्य किया था. अब प्रियंका चोपड़ा कहती है की इस फिल्म में उनकी भूमिका बहुत ही कठिन है.