पति-पत्नी एक दूसरे की तारीफ करें, ऐसा बहुत आम है। बॉलीवुड में भी ये चलन है। हाल ही में काजोल ने किसी निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने पति और फिल्म अभिनेता अजय देवगण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, अजय बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे स्टार हैं जो ऑल राउंडर हैं। इन्होंने फिल्मों में हर तरह के रोल निभाए हैं। कॉमेडी से लेकर रोमांटिक, एक्शन और सीरियस भी। वे बतौर अभिनेता अजय की बहुत ही इज्जत करती हैं। खबर कुछ ऐसी भी आ रही थी कि काजोल अपने पति अजय देवगण की फिल्म के साथ कम बैक कर सकती हैं।
जब काजोल ने अजय देवगन के नाम पर पढ़े कसीदे
1 min
