अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की सगाई की खबरों से पिछले काफी समय से बॉलीवुड का माहौल गर्म है। लेकिन इस बारे में रणबीर अब तक चुप्पी साध रख थी। उन्होनें पहली बार कैट से सगाई की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पिछले दिनों जब रणबीर और कैट नया साल मनाने यूएस गए थे तब खबर आई थी की दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है।
हालांकि में बाद कैटरीना के प्रवक्त ने इन खबरों सिरे से खारिज किया था। हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत में रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कैट से सगाई कर ली, है तो रणबीर ने इस बात को नकार दिया।
उन्होनें कहा कि सगाई दुनिया को यह बताने के लिए होती है कि हम शादी का वादा कर चुके है उन्होनें आगे कहा कि मैं अपनी जिंदगी में अभी उस मुकाम तक नही पहुंचा मैं चाहता हूं कि मीडिया ऐसी अटकलें लगाना बंद कर दे क्योंकि जब ऐसा असली में होता है तो इसका मजा किरकिरा हो जाता है। मैं अपनी निजी जिंदगी को फिल्मी दुनिया से अलग रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जब मेरी सगाई होगी तो जरूर बता दूंगा।