नेशनल अवार्ड विनर नीतू एन चंद्रा के प्रोडक्शन हाउस चंपारण टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म मिथिला मखान , बिहार और झारखण्ड के इसिहास में पहली ऐसी फिल्म है जिसे नेशनल अवार्ड मिला है।
नीतू के भाई नितिन चंद्रा निर्देशित मिथिला मखान ऐसी पहली फिल्म है जो मैथिलि भाषा में यूएसए,कैनेडा,इंडिया और नेपाल में शूट गयी है। फिल्म को जिस तरह कई फिल्म फेस्टिवल में बहुत सरहाया गया है , मिथिला मखान को मिले इस प्रोहत्साहन से नीतू उत्साहित है और वे इस फिल्म को बड़े स्तर पर प्रेक्षकों तक पहुँचाना चाहती है , यही कारण है फिल्म को भारत के 13 राज्यो में प्रदर्शित करेंगी।
नीतू कहती है ” 10 करोड़ से ज्यादा लोग पुरे जग भर मैथिली भाषा बोलते है। हम ज्यादा तर ऐसे राज्यो में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे जहाँ बड़े पैमाने पर मैथिली उपयोग में है। यह लोकप्रिय कवि विद्यापति की भाषा के रूप में जाना जाता है. यह फिल्म सबटाइटल के साथ प्रदर्शित होगी जिसे से हर प्रेक्षक फिल्म देख सके। हम फिल्म बड़े स्तर पर ले जाना चाहते है और इस के खातिर हम पॉपुलर इंटरनेशनल स्टूडियो से बात भी चल रही है , पर अभी तक कुछ निर्णय नहीं हुआ है।