नच बलिये 7 में रश्मि देसाई के साथ हुई कंट्रोवर्सी में जब सबने उन्हें धोखेबाज़ कहा और शो छोड़ने की धमकी दी तो उन्होंने इमोशनल कार्ड का बखूबी इस्तेमाल किया।
लेकिन इन सब में रस्मी के पति नंदीश ने इससे पल्ला झाड़ लिया। जब लोग रश्मि को काफी कुछ कह रहे थे तब भी वो कुछ नही बोले और ना ही वो तब बोले जब उन पर धोखाधड़ी का इल्ज़ाम लगा। उल्टे नंदीश ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं थी और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।