नच बलिए 8 ने पिछले 8 हफ्तों में सभी प्रमुख जोड़ों ने अपना इतना शानदार प्रदर्शन दिया है कि इस हफ्ते तो उनसे कुछ अतिरिक्त ‘तड़का’ की उम्मीद करना तो लाजमी है ही! इस हफ्ते भी सभी जोड़ों ने शानदार प्रदर्शन दिया है। यही नहीं इस हफ्ते नच की जोड़ियां अपने पार्टनर्स के साथ तो परफॉर्म करेंगे ही साथ ही उनकी परफॉर्मेस में उनका साथ देंगे उनके कोरियोग्राफर भी। इस हफ्ते का एपिसोड पूरे ऊर्जा, शक्ति, और बहुत सारी नाटक से भर होगा।
एपिसोड के शुरुआत में दिव्यांका और विवेक ने ड्रामा परफॉर्मेंस दिया खुद को बसंती और गब्बर के रूप में चित्रित किया। जजेज उनके भव्य प्रदर्शन से रोमांचित भी हुए। मोहित-सान्या ने अपने उत्साही प्रदर्शन के साथ-साथ 30 में से 30 एक उत्कृष्ट स्कोर बनाया और लगातार शानदार प्रदर्शनों की अपनी छड़ी जारी रखी। शोएब और दीपिका ने एक फायर एक्ट परफॉर्म किया जिसमें कई खतरनाक स्टंट शामिल थे, पर उनका जादू जजेज तक नहीं पहुँच पाया और वो इस प्रदर्शन से जजेज को खुश नहीं कर पाए। आशका-ब्रेंट ने दर्शकों और जजेज के दिलों में अपने रोमांटिक प्रदर्शनों के साथ फिर जगह बना ली। हालांकि आखिरी दो प्रदर्शन सिद्धार्थ एवं तृप्ति और सनम-अबीगैल को सभी जजों से उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया और दर्शकों को अपने प्रदर्शन के जरिए मोहित कर लिया।
इस एपिसोड का सबसे शानदार पल वो रहा जब सोनाक्षी को इम्प्रेस करने के लिए शो के पुरुषों ने हील्स में डांस किया। दर्शक और जजेज सनम के परफॉर्मेंस को देख कर दंग हो गए, वहीँ विवेक ने पोल डांस किया और टेरेंस ने शानदार स्प्लिट किया हालांकि शो के हाईएस्ट पॉइंट था नच बलिये सीजन 8 में रेमो की एंट्री। जो आने वाले हफ्तों में प्रदर्शन के लिए जोड़ियों को डांस की कई चुनौतीयां देंगे। तो बस तैयार हो जाईये इस हफ्ते फिर से शानदार मनोरजन के लिए और देखना न भूलिएगा नच बलिये 8





















