एक्टर – सिंगर नागेंद्र उजाला इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अनोखा देशभक्ति गीत लेकर आ रहे हैं, जो 26 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।
इस गाने को बिहारीवुड कंपनी रिलीज करेगी। इसकी शूटिंग नागेंद्र उजाला ने लगातार 3 दिन अपने गृह जिले में की है। इसमें 100 से अधिक लोगों ने काम किया है।
“इस गाने में भिखारियों की देश के प्रति समर्पण व त्याग का भाव देखने को मिलेगा” नागेंद्र उजाला
गाना ‘हम देश के लिए जीते हैं’ के बारे में नागेंद्र उजाला ने बताया कि इस गाने में भिखारियों की देश के प्रति समर्पण व त्याग का भाव देखने को मिलेगा।
एक भिखारी भी अपने वतन से प्रेम करते हैं, इसी कॉन्सेप्ट को हमने इस गाने के जरिये दिखाने की कोशिश की है, जिसमें भिखारियों का समूह एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम करता है। भिखारियों के इस समूह में विकलांग व अन्य भिखारी होते हैं।
उजाला ने दावा किया कि यह गीत सबों के दिलों में देश भक्ति की नई किरण जलायेगी। इसकी कहानी उजाला ग्रुप ने तैयार की है।
स्वर नागेंद्र उजाला का है, गीत अर्जुन शर्मा ने लिखा है, संगीत मनोज बंटी का है, निर्देशक नन्हे पांडेय हैं और कलाकार नागेंद्र उजाला, प्रदीप देव, अमित तिवारी, बृजेश बाबू, बुलेट बेजोड़, श्याम यादव, सम्मी, निशांत, जितेंद्र वर्मा व अन्य हैं।