आज बेशक कॉमेडी या एक्शन फिल्मों का दौर है लेकिन इनके बीच हॉरर थ्रिलर सस्पेंस फिल्मों का भी तड़का लगता रहता है। ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म का नाम है ‘फाइनल कट्’ एक अर्से बाद इस फिल्म में नाना पाटेकर एक अलग से रोल में दिखाई देगें।
नाना के अलावा अर्जून तथा काजल अग्रवाल(साउथ फिल्म स्टार) रुकमणी, वतुल सेठी तथा मुश्ताक खान फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं। फिल्म की हाईलाइट है फिल्म के भीतर एक और फिल्म।
फिल्म में पांच गाने हैं जिन्हें सिंगापुर, मलेशिया बैंगलौर में फिल्माया गया है। फिल्म ‘फाइनल कट’ के प्रोड्यूसर है पॉल पंडियन तथा डा. राजन (यूएसए) राइटर डायरेक्टर भारती राजा, म्युजिक हिमेश रेशमियां, गीत समीर, और कैमरामैन है कनन। फिल्म तीस जनवरी को ऑल इंडिया रिलीज़ होगी।