छोटे पर्दे के पसंदीदा कलाकार नंदीश संधू अपनी पत्नी एक्ट्रेस रश्मी देसाई के साथ ‘तेरी एक हंसी’ नाम की म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। बता दें कि आखिरी बार इन दोनों को रियेलिटी शो ‘नच बलिए’ में साथ थिरकते देखा गया था।
नंदीश ने कहा, ‘पहली बार गाना सुनने पर मुझे बहुत पसंद आया। इस गाने के बाद मैंने खुद को मजबूत पाया। मुझे महसूस हुआ कि यह गाना दर्शकों को पसंद आएगा। इसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है और इसलिए मैंने तुरंत इस म्यूजिक वीडियों का हिस्सा बनने की सहमति दे दी।’
सूत्रों की मानें तो ये वीडियो एक लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे एक गूंगी-बहरी लड़की से प्यार हो जाता है। इससे पहले वह अरिजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘क्या हुआ’ का हिस्सा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले ये दोनों एक साथ कलर्स चैनल के धारावाहिक उतरन में भी नजर आ चुके हैं।