बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस हाल ही में एक डांस शो में बोल्ड ड्रेस में नज़र आई। दरअसल नरगिस अपनी फिल्म ‘बेंजो’ के प्रमोशन के लिए स्टार प्लस के ‘डांस प्लस -2’ डांस शो में पहुंची थी, उनकी ड्रैस इतनी बोल्ड थी की शो के डायरेक्टर ने उन्हें ड्रेस को ठीक करने के लिए कहा। शो के क्रू मेंबर ने बताया कि यह एक फैमिली शो है जहां उन्हें इतनी बोल्ड ड्रेस नहीं पहननी चाहिए, इसके बाद अपनी ड्रेस को पिनअप किया, तब जाकर शो की शूटिंग शुरू हुई। नरगिस की फिल्म ‘बेंजो’ 23 सितंबर रिलीज़ होगी।
शो में बोल्ड ड्रेस में दिखी नरगिस, डायरेक्टर के कहने पर ड्रेस को किया ठीक
1 min
