बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के फॉलोअर्स की संख्या सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा हो गई है, जिसके लिए नरगिस ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में ड़ेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर 20 लाख फॉलोअर्स। मैंने सोचा कि इस बारे में आपको बताऊं। आप सभी को धन्यवाद। आपकी शाम खूबसूरत रहे।’
2 million on Instagram. Just thought id share that with you. Thank u and have a lovely evening 💃🏻♥️😛😂 pic.twitter.com/FutoD96hMX
— Nargis (@NargisFakhri) January 20, 2016
बता दें कि नरगिस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अजहर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।