कंगना रनोट को बॉलीवुड की क्वीन का जो ताज पहनाया गया है वो आज भी उनके सर पर बना हुआ है। कंगना को तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार के खिताब से नवाजा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलने की घोषणा राष्ट्रपति भवन ने की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना का इस बारे में कहना है कि इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा पुरस्कार है और वो काफी खुश हैं ये पुरस्कार पाकर, साथ ही खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले कंगना को फिल्म ‘क्वीन’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया था और फिल्म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार की श्रेणी में उन्हें ये खिताब दिया जा चुका है।
फिलहाल कंगना फिल्म ‘रंगून’ को लेकर काफी बिजी चल रही हैं इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।