बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। खबरों के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-4 में एंट्री कर ली है। जी हां, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल-4 में नज़र आएंगे।
फिलहाल तो हाउसफुल-4 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म के एक खास गाने के लिए नवाजुद्दीन को लिया गया है। इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बाबा के रूप में नज़र आएंगे। फिल्म के इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आएगी।
डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का ये गाना काफी बड़े सेट पर मुंबई की फिल्मसिटी में फिल्माया जाएगा। गाने का सेट भी काफी भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पीछे लगभग 500 डांसर्स भी डांस करते हुए नज़र आएंगे।
गाने की कोरियोग्राफी जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य करेंगे और गाने की शूटिंग मई के आखिर में की जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म हाउसफुल-4 इसी साल दिवाली के मौके पर देशभर में रिलीज़ होगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.