‘द जंगल बुक’ फिल्म के मोगली यानी की नील सेठी मुम्बई आए हुए है। यहां आकर नील सेठी डिज्नी इंडिया के प्रबंध निर्देशक व फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर व म्यूजिक कंपोजर विशाल भारद्वाज से मिले। बतौर एक्टर ‘द जंगल बुक’ फिल्म नील सेठी की पहली फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने नील को 2000 लोगों में मोगली के किरदार के लिए चुना। मुंबई के डींस बंग्लो में नील ने हाथियों के साथ ढ़ेर सारी मस्ती का व उन्हें केले भी खिलाए। इस बारे में बात करते हुए नील ने कहा कि “मैंने अपने नाना-नानी से भारत के जंगलों के बारे में कई कहानियाँ सुनी है, मैं यहां आने के लिए काफी उत्साहित था। जब मेरे माता-पिता को यह पता चला कि मैं फिल्म में मोगली का किरदार निभा रहा हूं तो वह काफी खुश हुए। क्योंकि मोगली की कहानी भारत की है। फिल्म के हिंदी संस्करण में प्रियंका ने अजगर की, इरफान भालू ने बल्लू की, शेफाली ने भेड़िया की, ओम पुरी ने काले तेंदुए बघीरा, नाना पाटेकर ने शेर खान की आवाज़ दी है।




