नेहा धूपिया तैयार है विद्या बालन की अगली फिल्म ‘तम्हारी सुलू’ में बदमाश मालकिन की भूमिका निभाने के लिए. हाल ही में उन्हें निर्देशक सुरेश त्रिवेणी और फिल्म के प्रोडक्शन के सदस्य प्रियंका मेहता के साथ नाश्ते की एक बैठक में देखा गया था। ‘तुम्हारी सुलू’ की टीम निश्चित रूप से फिल्म के लिए मजेदार शूटिंग कर रहे हैं!
इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कास्बेकर और शांति शिवराम मनी ने. आपको बता दें की ‘तुम्हारी सुलू’ 1 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होगी।