बाॅलीवुड में जोड़ीयां बनाकर काम करन को रिवाज काफी पहले से चला आ रहा है लेकिन जोड़ी के रूप सफल संगीतकार ही ज्यादा हुये हैं । हालांकि निर्देषकों ने भी अपनी जोड़ी बनाते हुये कुछ फिल्में बनाई जैसे विनय सप्रू, भरत बाला, अरूणा विकास आदि लेकिन इनमें सफल जोड़ी साबित हुई अब्बास मस्तान की । बावजूद इसके हाल ही में फिल्म ‘ यहां सबकी लगी है’ नामक फिल्म से एक और निर्देशक जोड़ी टीना बोस तथा सायरस आर खंबाटा(पति पत्नि) ने बाॅलीवुड में डेब्यु किया है ।
जंहा टीना मशहूर निर्देशक सुजीत सरकार की सहायक रही है वहीं सायरस निर्देशक रजत कपूर के सहायक रह चुके हैं । दोनो कोलकाता के फिल्म इन्टीट्यूट में पढ़ते थे वहीं दोनों की मुलाकात हुई प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी कर ली । जहां तक उनकी पहली फिल्म की बात की जाये तो अपनी पहली ही फिल्म उन्होंने इतनी डीप और अर्थपूर्ण बनाई जिसे या तो फिल्म फेस्टिवल में देखा जाता है या फिर एक वर्ग । बकौल सुजीत सरकार कुछ ऐसे डायरेक्टर्स होते हैं जो सिर्फ अपनी तरह की फिल्म ही बनाना चाहते हैं । लेकिन क्या अपनी डेब्यु फिल्म में उनका ये प्रयोग करना जायज था ? ये तो फिल्म का आज आने वाला रिजल्ट अपने आप तय कर देगा।
नई डायरेक्टर्स जोड़ी टीना बोस,सायरस आर खंबाटा
1 min
