जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ को लेकर लंबे समय से प्रोड्यूसर्स के बीच चल रहे मनमुटाव के बाद आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब ये फिल्म 25 मई को रिलीज की जाएगी। आपको बता दें, पहले ये फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली थी। इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है।
जॉन अब्राहम और फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में पोखरण की कहानी पर आधारित फिल्म ‘परमाणु’ की नयी रिलीज़ डेट 25 मई दर्ज की गयी है।
#Parmanu The Story Of Pokhran release date finalised: 25 May 2018… Stars John Abraham, Diana Penty and Boman Irani…. Directed by Abhishek Sharma… Official poster announcing the new release date: pic.twitter.com/tIifN3736a
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2018
परमाणु परीक्षणों की पीछे की वास्तविक कहानी पर आधारित परमाणु
नया पोस्टर लॉन्च करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा है कि इस नये ऑफिशियल पोस्टर के ज़रिए नई रिलीज़ डेट की घोषणा भी की गयी है और अब ये तारीख 25 मई तय हो गयी है। पोखरण के परमाणु परीक्षणों की पीछे की वास्तविक कहानी पर आधारित इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
वहीं जॉन ने इस नये पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है कि इतिहास को पर्दे पर लाना आसान नहीं होता है। परमाणु शक्ति बनने का सफर भी चुनौतियों भरा रहा।
The road to becoming a nuclear state is full of challenges. Making history is never easy! Here's the new poster of #Parmanu. Film releases May 25th #1Month2Parmanu @johnabrahament @kriarj @DianaPenty @bomanirani #AbhishekSharma @SaiwynQ @SanyukthaC @ZeeStudios_ @KytaProductions pic.twitter.com/TmtQ9JXpJP
— John Abraham (@TheJohnAbraham) April 25, 2018
आपको बता दें, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा जॉन के खिलाफ FIR दर्ज कराने की वजह से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर चुकी है। रिलीज़ डेट टलने के मामले में ये फिल्म ‘पद्मावत’ को भी मात दे रही है और इसकी रिलीज़ डेट में कई बार बदलाव हो चुके हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.