‘पानीपत’ का नया गाना ‘तेरे मन में शिवा मेरे मन में शिवा’ रिलीज हो चुका है. गाने का बैकग्राउंड और डांस स्टेप्स देखकर आपको ‘बाजीराव मस्तानी ‘ के गाने ‘मल्हारी’ की जरूर याद आएगी। गाने में बैकग्राउंड डांसर्स काफी मात्रा में हैं। गाने में अर्जुन कपूर का डांस एनर्जी से भरा है. कृति सेनन भी गाने के अंत में डांस करते हुए नजर आ रही हैं । हरे रंग की मराठी साड़ी और मराठी गेटअप में कृति काफी सुंदर लग रही हैं। गाना किसी और गाने की याद नहीं दिलाएगा। गाने में नयापन है। डांस स्टेप्स गाने के साथ न्याय कर रहे हैं।
ये एक ‘विक्ट्री सॉन्ग’ लग रहा है. ‘पानीपत’ के म्यूजिक कंपोजर्स हैं मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर जोड़ी अजय – अतुल। इस गाने को आवाज दी है कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड ने। गीत के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं आशुतोष गोवारिकर। ‘पानीपत’ 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.