लगभग दो साल पहले ‘सब टीवी’ पर ‘गिली गिली गप्पा’ तथा ‘रिंग रांग’ जैसे दो फैंटसी सीरियल प्रसारित हुए थे, जिन्हे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था और इन दोनों का प्रसारण अचानक ही बंद कर दिया गया था। यह एक अलग बात है कि ‘सब टीवी’ के अनुज कपूर का दावा है कि यह दोनो सीरियल उनके चैनल के सफल सीरियल थे। बहरहाल, पर अब दो साल बाद ‘सब टीवी’ आठ अक्टूबर से हर सोमवार से शुक्रवार रात बजे एक अन्य फैंटसी सीरियल ‘बालवीर’ प्रसारित करने जा रहा है, जो कि ‘परी लोक’ की कथा है.और इसका निर्माण ‘ऑप्टिमिस्टिक्स’ के विपुल शाह व संजीव शर्मा कर रहे हैं।
सीरियल ‘बालवीर’’ एक ऐसे बच्चे की कहानी है,जिसे दिव्य शक्तियां प्राप्त हैं। वह धरती और परीलोक के बीच आता जाता रहता है। दबंगों और अन्याय से त्रस्त अपने जैसे बच्चों की रक्षा करना ही उसका एकमात्र लक्ष्य है। इन दो दुनिया के बीच आते जाते उसकी भेंट दो पृथ्वी वासी बच्चों से होती है, जिनके नाम मानव और मेहर हैं, जो कि बालवीर के परम मित्र बन जाते हैं। मानव और मेहर को जब बडे़ बच्चे परेशान करते हैं, तब बालवीर अपनी छड़ी की शक्ति के साथ उनके बचाव में आता है। पर इस दौरान बेहद हास्यप्रद अफरातफरी मचती हैं. आखिरकार ‘अंत भला तो सब भला’कहावत की तरह यहां भी सब कुछ ठीक हो जाता है।
सीरियल ‘बालवीर’ में परियों के देष में विभिन्न तरह के अनेक फरिष्तों की भरमार है. इसमें हर परी का उसके गुणों के अनुसार नाम रखे गए हैं. अपनी शक्ति से दीवारें लांघते हुए पलक झपकते कहीं भी पहुंच जाने वाली परी है- ‘आर पार परी’. गरजते बादलों और कौंधती बिजली जैसी अप्सरा हैं ‘विजदार परी’. किसी व्यक्ति को जहां चाहें वही स्थिर कर देने की शक्ति रखती है ‘अटकती परी’. ‘बाल परी’ के बालों की चोटी इतनी लंबी है कि वह इससे किसी को भी बांध सकती हैं. ‘भटकती परी’ के पास लोगों को भ्रमित करने और उन्हें राह से भटकाने की अद्भुत शक्ति हैं.‘गाल परी’ की जादुई शक्तियों का रहस्य उसके गुलाबी गालों में छिपा है.‘नटखट परी’ अपनी शक्ति से लोगों को मूर्ख बनाती है. और इन सातों फरिश्तों की संयुक्त शक्ति से युक्त है-नन्हा ‘बालवीर’’, जो मानवता की भलाई के लिए इन शक्तियों का प्रयोग करता है।
इसी के साथ परी लोक में सभी पर निगरानी रखने वाली ‘रानी परी’ (करिश्मा तन्ना) हैं. ‘रानी परी’ में इन सभी परियों की शक्ति है। इसी के साथ पूरे परी लोक के शांत गगन में उथल पुथल मचाने में आनंद की अनुभूति करने वाली ‘भयंकर परी’ (शमा सिकंदर) भी है।
सबटीवी के ईवीपी और बिजनेस हेड अनुज कपूर कहते हैं-‘‘पौराणिक कल्पित कथाओं के चित्रण में हम अपनी तरफ से पहली बार एक बड़ा प्रयास कर रहे हैं। यह जादुई शक्तियों और विशिष्ट छवि की बिल्कुल नई विधा है. किसी परीकथा का सुपर हीरो ही जब उसका सर्वेसर्वा हो, तो पर्दे पर इसे देखने के आनंद की सीमा नहीं रहती। ऐसे ही आनंद से भरपूर है सीरियल ‘बालवीर’. एक नन्हें बच्चे की जादुई कहानी, जिसे परियों ने पाला और मानवेतर दिव्य शक्तियों ने अपना आशीष दिया। जिसमें एक्षन व हास्य का संगम है. इसमें दर्शकों को एक अलग ‘परीलोक’ नजर आएगा। इस तरह सब टीवी के लिए यह एक ऐतिहासिक सीरियल है। जिसे दर्शक एक साथ पारिवारिक मनोरंजन और मजेदार दृष्यों का आनंद उठा सकोंगे।’’
बालवीर के निर्माता संजीव शर्मा स्पष्ट बात करते हुए कहते हैं-‘‘अब तक इस तरह का कोई भी कार्यक्रम छोटे परदे पर नहीं आया है। सच कहूं तो टीआरपी के खेल में जीत हासिल करने के लिए हम उपर वालों की मदद लेते हुए ‘परीलोक’ की कहानी पेष कर रहे हैं. जो कि पूरी तरह से एक काल्पनिक लोक है।’’
अनुज कपूर आगे कहते हैं -‘‘हमने दो साल पहले अपने चैनल पर पृथ्वीलोक से जुड़े फैंटसी सीरियल प्रसारित किए थे। अब हम ‘परीलोक’ का मैजिक सीरियल लेकर आ रहे हैं. इस सीरियल को पेष करते समय हमारी कोशिश है कि यह एक ऐसा फैंटसी सीरियल साबित हो,जो कि सबसे अलग हो।’’
‘भयानक परी’ का किरदार निभा रही अभिनेत्री षमा सिकंदर कहती हैं-‘‘लंबे समय बाद मैं टीवी पर आ रही हूं। क्योंकि मेरा मकसद सिर्फ अच्छा काम करना है. मुझे टीवी से कोई परहेज नहीं है. सीरियल ‘बालवीर’ हर उस इंसान की कहानी है, जो सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहता है।’’
सीरियल ‘बालवीर’ के दूसरे निर्माता विपुल शाह कहते हैं-‘‘हमने हर जॉनर में कार्यक्रम बनाए हैं और हमें हर बार सफलता मिली है। इस बार ‘बालवीर’ में हम ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं।’’
रानी परी का किरदार निभा रही अभिनेत्री करिष्मा तन्ना कहती हैं -‘‘मैं टीवी पर काफी लंबे समय बाद आ रही हूँ। पर मुझे टीवी से कभी परहेज नहीं रहा। मैं थिएटर,फैशन शो व फिल्म सब कुछ करना चाहती हूँ. पर हर क्षेत्र में मैं हमेशा बेहतर काम करना चाहती हूँ। बीच में टीवी पर कुछ खास नहीं हो रहा था, इसके कारण मैं दूर थी और अब पूरे तीन साल बाद मैंने ‘बालवीर’ में रानीपरी का किरदार निभाना स्वीकार किया. क्योंकि यह बहुत ही अलग तरह का सीरियल है। इस सीरियल से मेरी इमेज भी बदलने वाली है।