मायापुरी अंक 01.1974
दिल्ली के एक लेखक राज दीवान ने बी.आर. इशारा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘प्रेम शास्त्र’ कहानी पर अपना दावा किया है। उनका कहना है कि ‘प्रेम शास्त्र’ उनकी कहानी ‘कफन और सेहरा’ पर आधरित है। उनकी यह कहानी फिल्म राईटर एसोसिएशन में रजिस्टर है। किन्तु मुंबई अदालत में अपने दावे को भलीभांति सिद्ध नही कर सका जिसकी वजह से अदालत ने फिल्म पर इंजक्शन आर्डर देने से इंकार कर दिया।