मायापुरी अंक 01.1974
अब तक तो राजनीति में फिल्म वालों को ही आकर्षण हुआ करता था क्योंकि राजनीतिज्ञों से ‘दोस्ती’ का अच्छा ‘सिला’ मिलता आया है। इसलिए एम.जी.आर. की तरह लोग फिल्म और राजनीति दोनों क्षेत्र में हाथ पैर जमाने की कोशिश करते है और शायद एम.जी.आर. की समान रूप से लोक प्रियता ने ही कुछ फ्लॉप नेताओं को अभिनेता बनने पर विवश कर दिया है। पिछले दिनों बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सतीशचन्द्र सिन्हा (याद रहे वे केवल तीन दिन ही मुख्यमंत्री पद पर विराजे थे) नेता से अभिनेता, निर्माता और निर्देशक बन गए है। अब खबर मिली है कि यू.पी के एक भूतपूर्व उपमंत्री आगा जैदी भी फिल्म क्षेत्र में कूद रहे है। वे फिल्म अभिनेत्री निम्मी द्वारा निर्मित फिल्म ‘गंगा की सौगंध में अभिनय करेंगे।
आगा जैदी अपने खानदान वालों के लिए अभिनय करके ज्यादा रुपया कमाना चाहते है (शायद राजनीति में अब ज्यादा रुपये नही कमाये जा सकते) और वे फिल्म अभिनय के साथ राजनीति में नेतागिरी करते रहना चाहते है। देखें दो नावों की सवारी उन्हें किस पार लगाती है।