60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को लेकर एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ये दावा किया है कि आशा पारेख ने उनसे पद्म भूषण मांगा था।
सूत्रों की मानें तो गडकरी ने कहा कि आशा पारेख एक दिन उनके घर आईं और लिफ्ट खराब होने के चलते वो 12 फ्लोर सीढ़ियां चढ़कर उनके घर तक पहुंची और कहा कि मुझे पद्मश्री मिला है लेकिन मुझे फिल्मों में मेरे योगदान देखते हुए पद्मभूषण मिलना चाहिए साथ ही गडकरी ने ये भी कहा कि पद्म पुरस्कारों के लिए होने वाली सिफारिशें राजनेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। बताया जा रहा है कि ये बातें उन्होंने रमाबाई रानाडे पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

दूसरी ओर आशा पारेख ने इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई लॉबिंग नहीं की।
बता दें कि आशा पारेख ने 1959 से लेकर 1973 तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे सफल और प्रभावी अभिनेत्रियों में की जाती है।