भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने दुनिया की नंबर 1 जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया है । सानिया मिर्जा अपने खेल को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्ख़ियों में आ ही जाती हैं। हाल ही में उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की चुनौतियों के बारे में बयान देकर हंगामा मचा दिया ।
उनका कहना है की लोग उनके परिवार बढ़ाने से जुड़े सवालों में दिलचस्पी दिखाते हैं, जबकि किसी की निजी जिन्दगी से किसी का कोई मतलब नही होना चाहिए। सानिया ने कहा, जब कोई ऐसा सवाल करता है तो मुझे यह बेहद अपमानजनक लगता है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं। इससे किसी को यह पूछने का अधिकार नहीं मिल जाता है कि मेरे बेडरूम में क्या होता है।
शायद सानिया यह भूल रही हैं की सेलिब्रिटी होने की कीमत तो चुकानी ही पड़ती है।