जैस्मीन डिसूजा की निर्देशित फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म में बोल्डनेस की भरमार है। सनी लियोनी व तनुज विरानी के अलावा फिल्म में नायरा बनर्जी भी अहम किरदार में दिखेंगी। फिल्म में वह तनुज विरानी की पत्नी सिमरन का किरदार निभाएंगी। तनुज विरानी इस फिल्म को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। फिल्म की कहानी भवानी अय्यर द्वारा लिखी गई है। फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट ने किया है। साथ ही फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में नज़र आएंगी नायरा बनर्जी
1 min
