मायापुरी अंक 16.1975
दिलीप कुमार और सायरा बानो अपनी लम्बी विदेश यात्रा से लौट आये है। दोनों आजकल तन-मन-धन (फिल्म में धन तो मुशीर रियाज का है) से ‘बैराग’ को पूरा करने में जुटे हैं। फिल्म की शूटिंग पुन: फेमस स्टूडियो में शुरू हो गई है और जिस सैट पर शूटिंग चल रही है वह सैट तीन बार पहले भी लगाया गया था। और शूटिंग के पश्चात तोड़ दिया गया था।