मायापुरी अंक 18.1975
पिछले दिनों इंकाम टैक्स अधिकारी ने जाहिरा से पूछताछ करते हुए कई तरह के सवाल किये। उनमें एक दिलचस्प सवाल था कि यह फ्लैट आपने कब खरीदा ? जाहिरा ने जवाब दिया यह फ्लैट मेरा नही, डायरेक्टर असित सेन का है। कहते हैं इसी तरह जाहिरा ने बताया कि उसकी फियेटकार भी उसे प्रेजेन्ट में मिली है। घर में जितनी कीमती चीजें थी (आभूषणों सहित) वे सब उसे प्रेजेन्ट में मिली हैं यह जान कर वह इंकाम टैक्स अधिकारी भी घूर-घूर कर उन्हें देने लगा
शायद उन्होंने उनकी सफल फिल्म ‘कॉलगर्ल’ नही देखी वर्ना वह इतनी पूछताछ भी नही करते।