मायापुरी अंक 15.1974
2 दिसम्बर 74 को प्रकाश मेहरा कम्बाइन की फिल्म ‘खून पसीना’ का मुहूर्त आर.के. स्टूडियोज में सम्पन्न हुआ। प्रकाश मेहरा द्धारा प्रस्तुत इस फिल्म को उसका मुख्य सहायक राकेश कुमार डायरेक्ट कर रहा है। अमिताभ बच्चन, रेखा, विनोद खन्ना, असरानी, यूनुस परवेज, अरुणा ईरानी, रोमियो और रजिंत फिल्म के खास सितारे है। चित्र की कथा और पट कथा विजय कौल और राजेश और राकेश कुमार ने मिलकर तैयार की है। संगीत कल्याण जी आनंद जी का होगा।