मायापुरी अंक 41,1975
मार्च के बाद मई गुजर गया और अब जून भी गुजरा जा रहा है किन्तु अब तक लीना चन्दावरकर और उनके भाई अनिल चन्दावरकर में से किसी की भी शादी का कोई समाचार नही आया है। जिसके कारण लोगों में लीना की शादी के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।
पता चला है कि लीना की होने वाली सास को लीना पसंद नही हैं। यह भी सुनने में आया है कि अब यह शादी होगी ही नहीं और इसीलिए लीना ने नई फिल्में लेनी शुरू कर दी हैं। पहले मार्च में दोनों की शादी होने वाली थी। मार्च के बाद कई बार लीना निर्माताओं का नुकसान करके गोवा जा चुकी हैं किन्तु उसका कोई फल अभी तक नही मिला हैं। सिद्धार्थ और चन्दावरकर परिवार ने अभी कोई बयान नही दिया है। बस खामोशी धारण कर रखी है।