मायापुरी अंक 5.1974
कहा जाता है कि दिल्ली की गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटी ने किशोर कुमार की नवीनतम फिल्म ‘बढ़ती का नाम दाढ़ी’ को लेकर एक ‘विरोध पत्र’ भारत सरकार को भेजा है। उपरोक्त फिल्म का प्रदर्शन रूकवाने की प्रार्थना करते हुए कहा गया है कि यह फिल्म सिख सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। अगर फिल्म का प्रदर्शन रुक गया तो किशोर को जरूर आर्थिक ठेस पहुंचेगी।
दाढ़ी मुसीबत बनी किशोर कुमार के लिए
1 min
