मायापुरी अंक 7.1974
एन. आर प्रोडक्शन की फिल्म जिस में राजेश खन्ना व हेमामालिनी काम कर रहे थे अब उसका नाम ‘महबूबा’ रखा गया है। इसकी छह रोलें बन चुकी है। योगितावली भी सहायक भूमिका निभा रही है। निर्माता व संगीत आर. डी. बर्मन दे रहे है।
राजेश खन्ना व हेमामालिनी की ‘महबूबा’
1 min
