मायापुरी अंक 18.1975
पिछले दिनों, सेमा बम केटी मिर्जा की तारीफ सुन कर राज कपूर ने संदेश कहलवाया कि वे उन्हें अपनी फिल्मों में ले सकते हैं बशर्ते वह और फिल्मों में काम करना छोड़ दे। कहते हैं इस पर केटी ने कहना भेजा “मैं आजाद तबियत की लड़की हूं, कोई पालतू चिड़िया नही” आश्चर्य की बात है कि बातचीत फिर भी चल रही है।