मायापुरी अंक 19.1975
अमेरिका से लौट कर सायराबानो ने चंद दिनों तक निर्माणाधीन फिल्मों की शूटिंग में भाग लेकर श्रीलंका चली गई हैं। पर फिल्मवालों को इस बात का संतोष है कि वह इस बार सैर सपाटे या किसी व्यक्तिगत कार्य के सिलसिले में नही किंतु ‘नहले पे देहला’ की शूटिंग करने के लिए गयी हैं। यह फिल्म सुनीलदत्त की है जो स्वंय इस फिल्म के नायक भी हैं। फिल्म के निर्देशक हैं राज खोसला। आशा है फिल्म का यूनिट पन्द्रह बीस दिनों के बाद फिल्म को लगभग पूर्ण कर भारत लौट आयेगा।