मायापुरी अंक 18.1975
कुछ ही दिनों पहले ताजमहल होटल में ‘द गोल्डन थिम्पल’ ड्रेसिंग स्टोर में योगिता बाली अपनी मन पसन्द की कुछ नयी ड्रेसें लेने गयी तो सेल्समैन आश्चर्य से पूछ बैठा क्यों बीवी जी, आजकल आपके साथ बाबू किरण कुमार नही आते ?
इस पर योगिता बिगड़ पड़ीं और बिना कुछ खरीदे ही वहां से चली गयी।
बेचारे सेल्समैन ने घाव पर नमक छिड़क दिया।