पद्मश्री विद्या बालन ने अपनी फिल्मों, परफाॅर्मेन्स तथा समाज कल्याण (स्त्री शिक्षा, हाइजीन) के कार्यों में जो उपलब्धियाँ हासिल की है उस वजह से अहमदाबाद स्थित राय यूनिवर्सिटी की टीम विद्या से इतनी प्रभावित हुई कि विद्या नाम एक स्काॅलरशिप प्रोग्राम शुरू करने के साथ साथ उन्हें आॅनोरेरी डाॅक्टरेट डिग्री प्रदान करने का मन बना लिया है। विद्या पर यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई है कि वह प्रति वर्ष एक छात्रा को पढ़ाई और रहने के खर्च का स्कालरशिप देने के लिए नाॅमिनेट करे। डाॅ हरबीन अरोरा यूनिवर्सिटी के चान्सलर ने कहा कि विद्या हर मामले में पायोनियर है इस वजह से उन्हें डाॅक्टर आॅफ आर्टस आॅनरिस काॅज़ा की डिग्री दी गई है।
जब विद्या से इस बारे में पूछा गया तो वह बोली, ‘‘इससे बड़ा काॅम्प्लीमेन्ट और क्या हो सकता है, यह उपाधि मुझे और भी ज्यादा स्पेशल लग रही है क्योंकि दस जून को मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आये दस साल हो जायेंगे। पहाड़ी सड़कों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की साइकलिंग तमिलनाडू के कूनूर पहाडि़यों में सिद्धार्थ मल्होत्रा को दम मार साइकलिंग करते देखा तो पूछ लिया, ‘‘क्या कर रहे हैं?’’ जवाब आया कि घर से इतनी दूर शूटिंग करते हुए वर्कआउट करने का उपाय ढूंढ लिया है। घुमावदार पहाड़ी सड़कों पर खूब साइकलिंग करता हूं और फिट रहता हूँ।