पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकरों काम करने को लेकर धमकी दी है जिसे लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री दो भाग बांटा हुआ कोई इसके पक्ष में तो कोई विपक्ष में।
इस पर बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पूरी दुनिया खुली हुई है और पूरी दुनिया खास कर बार्डर पार के टैलेंट का हमारी फिल्म इंडस्ट्री स्वागत करती है। हम आर्टिस्ट हैं जो प्यार और शांति की बात करते हैं।’ इसके साथ ही सैफ ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को फैसला लेना चाहिए कि किसे देश में आने का अधिकार है और किसे नहीं।’ बता दें इससे पहले करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में अपने विचार प्रकट कर चुके है।