साल 2015 की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने भारत के साथ साथ पाकिस्तान में भी जमकर सुर्खियां बटोरी। वहीं अब कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तर्ज पर पाकिस्तान में फिल्म ‘बचाना’ तैयार की गई है।
बताया जा रहा है कि ये फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया। जिस तरह से फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान भारत में खो चुकी एक पाकिस्तानी लड़की को उसके घर पहंचाने की जिम्मेदारी लेते हैं तो वहीं फिल्म ‘बचाना’ में हीरो ठीक मुन्नी की तरह ही पाकिस्तान में अपने परिवार से बिछड़ी एक लड़की को भारत पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाता है।
हालांकि मायानगरी में चर्चा है कि ये फिल्म एक प्रेम कहानी है क्योंकि फिल्म के हीरो और पाकिस्तान में अपने परिवार से बिछुड़ी लड़की के बीच प्यार हो जाता है।