2016 की बात है.उन दिनों भी रिषी कपूर ट्वीटर पर काफी सक्रिय थे.और हर किसी को सलाह देते रहते थे.पर वह अपने अभिनय करियर को लेकर सजीदा थे.काफी सोच समझकर फिल्मों का चयन करते थे.एक दिन पाकिस्तानी फिल्मकार नदीम बेग ने अपनी सफलतम हास्य फिल्म‘‘जवानी फिर नही आनी 2’’की सिक्वल में अभिनय करने का आफर रिषि कपूर को दिया,जिसे अस्वीकार करते हुए रिषी कपूर ने फिल्मकार नदीम बेग को सलाह दे डाली थी.रिषी कपूर ने नदीम बेग को सलाह देते हुए कहा था-‘‘अपनी किसी पाकिस्तानी फिल्म में एक भारतीय कलाकार को अभिनय करने का अवसर देने की बनिस्बत पाकिस्तानी फिल्मकार को चाहिए कि वह एक ऐसी प्रभावषाली कहानी का चयन करें,जिस पर बनी फिल्म भारत में भी अपना प्रभाव डाल सके.’’
इस पर फिल्मकार नदीम बेग को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी.तब नदीम बेग ने एक पाकिस्तानी अखबार से कहा था-‘‘यह सच है कि मैने अपनी फिल्म में अभिनय करने का आफर भारतीय कलाकार रिषि कपूर को दी थी.उन्हे किरदार भी पसंद आया था और वह हमारी फिल्म में अभिनय करना चाहते थे.पर उनकी षर्त थी कि हम अपनी फिल्म को भारत में भी प्रदर्षित करें.माना कि भारत में फिल्म प्रदर्षित करना संभव है,पर सफलता की रिस्क को देखते हुए मैंने इस पर नहीं सोचा.’’
शान्तिस्वरुप त्रिपाठी