बॉलीवुड में अबतक कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बेहद कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। वहीं, अब खबर है कि पंकज त्रिपाठी जल्द ही इरफान खान के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। पंकज त्रिपाठी, इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम करते नजर आएंगे।
खबरों के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने कहा- इस फिल्म में काम करने का डिसीजन मैंने इसलिए लिया है क्योंकि फिल्म के लीड एक्टर इरफान खान और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है। बता दें कि पंकज फिल्म में टोनी नाम के एक व्हीलर-डीलर का रोल प्ले करेंगे जो इरफान और उनकी बेटी को यूके तक ले जाने में मदद करता है।
फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, पंकज त्रिपाठी को अपनी फिल्मों के लिए लकी मानते हैं। इसलिए वे हमेशा किसी ना किसी वजह से ये कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्मों में पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी रहे। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग, उदयपुर में शुरू कर दी गई। दिनेश ने बताया की फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान काफी इमोशनल नजर आए।
बता दें कि इरफान खान कुछ समय पहले ही यूएस से इलाज करा कर लौटे हैं। अंग्रेजी मीडियम का पहला पार्ट हिंदी मीडियम था। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में इरफान के अपोजिट सबा कमर नजर आईं थीं। हिंदी मीडियम को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड काफी अच्छा कलेक्शन किया था।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.