बीते रोज मुंबई के बान्द्रा स्थित ताज लैंड्स होटल में सिंगर पापोन ने अपना नया एलबम ‘द स्टोरी नाउ’ लॉन्च किया। इस मौके पर संगीत जगत से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां नजर आई। इनमें विशाल डडलानी, शंकर एहसान लॉय की जोड़ी, अनु मलिक, श्रेया घोषाल, बल्ली सागू, रैपर हार्ड कौर, शुभा मुदगल, रिचा शर्मा, एक्टर रणविजय सिंह सहित कई जानीमानी हस्तियां इस मौके पर नजर आई।








