बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता Rishi Kapoor साल 2020 के अप्रैल महीने में हम सभी को अलविदा कह दिया. अपनी मृत्यु से पहले अभिनेता फिल्म “शर्माजी नमकीन” की शूटिंग कर रहे थे. अब इस फिल्म को उनके जन्मदिन यानि की 4 सितंबर 2021 को रिलीज की जाएगी.
PARESH RAWAL TO COMPLETE RISHI KAPOOR'S PORTIONS… Since the shoot of #RishiKapoor's last film #SharmajiNamkeen is pending, #PareshRawal has agreed to complete the remainder of the film *in the same role*… The film will release on 4 Sept 2021, #RishiKapoor's birth anniversary. pic.twitter.com/Gf3AuE9mQV
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2021
Rishi Kapoor ने फिल्म की शूटिंग 60 परसेंट कर चुके थे. इसके बाद लॉकडाउन हो गया उस दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. अब मेकर्स चाहते हैं कि बाकी बचे 40 परसेंट की शूटिंग अभिनेता परेश रावल से कराने की बात हो रही है.
फिल्म “शर्माजी नमकीन” की कहानी 60 साल के बूढ़े के ऊपर बनी एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में Rishi Kapoor, परेश रावल के अलावा अभिनेत्री जूही चावला नजर आएंगी. इससे पहले ऋषि कपूर और जूही चावला फिल्म Luck By Chance में नजर आएं थें.
फिल्म शर्माजी नमकीन के डायरेक्टर हितेष भाटिया हैं. बात करें जूही चावला की तो वह साल 2019 में फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” में नजर आ चुकी हैं तो वहीं परेश रावल साल 2020 में फिल्म Coolie No. 1 में नजर आए थे.