परिणीति ने ‘न्यू विस्पर अल्ट्रा’ सैनिटरी पैड्स का लॉन्च किया। इस मौके पर परिणीति चोपड़ा व मंदिरा बेदी ने शिरकत की। साथ ही परिणीति ने यह भी कहा कि ‘ मैं एक छोटे से शहर से आती हूं, जहां आज भी कई तर्कहीन मान्यताएं मौजूद हैं, बेहद जरूरी है कि इन मान्यताएं को तोड़ा जाए। परिणीति ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर कई मान्यताएं हैं। उनकी दादी भी उन्हें इससे जुड़ी ऐसी ही कुछ सलाह दिया करती थीं, जैसे कि इस दौरान अचार छूने या मंदिर जाने के लिए मनाही थी और बाल धोने जैसी कुछ मान्यताओं का उस समय पालन करने के लिए कहा जाता था, मुझे हमेशा लगता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। हम एक शिक्षित देश में रहते हैं। हम भले ही काफी मामलों में विकसित हो गए हों, लेकिन इन मामलों में आज भी बेहद पीछे हैं।‘












