बॉलीवुड में यह दौर चल रहा है बायोपिक फिल्मों का.
अब इस दौड़ में शामिल हो चुकी हैं परिणीति चोपड़ा. भारत की सबसे मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक बन रही है. हम आपको बता दें किपहले यह फिल्म श्रद्धा कपूर कर रही थीं. लकिन अब उनके रिप्लेस का परिनीती चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं.
हाल ही में परिणीति ने ट्विटर पर इस खुशखबरी को भी ज़ाहिर किया.
Doing my homework before I reach @NSaina #100QuestionsReady pic.twitter.com/NEeLwClsjR
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 30, 2019
परिणीति इस फिल्म में अपना किरदार की तैयारी में पूरी तरह जुट गयी हैं. यह परिनीती की पहली बायोपिक फिल्म है और अब उन्हें खूब मेहनत भी करनी है.
जिसके चलते परिणीति और उनकी टीम ने यह फैसला लिया है कि वो बैडमिंटन सीखने के लिए स्पोर्ट्स अकादेमी में रुकेंगी. खुद को तैयार करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने हैदराबाद में साइना नेहवाल से खास मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुलाकात के नोट्स भी बनाए थे. शूटिंग के दौरान परिणीति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही शिफ्ट हो गई हैं.
Here’s how @parineetichopra celebrated her birthday on the sets of the #SainaNehwal biopic. pic.twitter.com/pBqcWg3QNE
— Filmfare (@filmfare) October 23, 2019
परिणीति चोपड़ा ने कहा, मुझे घर से शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए करीब 4-5 घंटे का समय लगता था. इतना समय खराब करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि इस समय का इस्तेमाल मैं अपना गेम बेहतर करने के लिए कर सकती हूं.
यह फिल्म उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती हैं. इस फिल्म का निर्देशन आमोल गुप्ते कर रहे हैं. फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी. इससे पहले परिणीति चोपड़ा जबरिया जोड़ी और केसरी में मुख्य भूमिका में नज़र आयी थीं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.