पेरिस हिल्टन ने सलमान के साथ खिंचवाई गई अपनी फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया और लिखा, ‘भारत में मेरे दोस्त सलमान खान के साथ बिताए गए अच्छे पल.’ पेरिस अपने किसी पर्सनल काम के चलते मुंबई आई हुईं थी.
मुंबई में हवेली नाम की जगह पर उनकी मुलाकात सलमान से हुई. दोनो ही काले रंग के पहनावे में नजर आए. जाहिर सी बात है पेरिस सलमान से मिलकर बेहद खुश नजर आईं और अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालते ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.सलमान खान के दीवानों की दुनिया में कोई कमी नही है .आम लोगो से लाकर सेलिब्रेटी तक उनके साथ फ्होतो खिचवाने के लिए बेताब रहते हैं.