मायापुरी अंक 18.1975
मेकअप मैन भी खूब होते हैं उनके पास भी फिल्म अलिफ लैलाओं के बड़े रोमांचक किस्से रहते हैं। पिछले दिनों एक मैकअप मैन ने बताया मुझे परवीन बॉबी का मेकअप करने की ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती क्योंकि मेकअप शुरू करते ही डैनी बाबा खुद वहां पहुंच जाते हैं। उनके आते ही मैं आउट हो जाता हूं और मुझे बॉबी का गीत याद आ जाता है। हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी को खो जाये। फिर इसी गीत को गुनगुनाते हुए उन्होंने एक मजेदार बात बतायी। हुआ यह कि परवीन बॉबी ने उसे ड्राइवर को बुलाने के लिए भेजा और जब वह ड्राइवर को आवाज देकर मेकअप रूम में लौटा तो डैनी ने परवीन बॉबी के दाड़ी मूंछ लगा दी थी। वह परवीन बॉबी को डैनी का गेटअप दे रहा था। मुझे देखते ही दोनों खिलखिला कर एक दूसरे से लिपट गये।
फिर क्या हुआ ? मेकअप मैन शर्म के मारे बता न सका।