भोजपुरी फिल्मों में राजीव दिनकर अब लोैटे हैं फिल्म पटना टू पाकिस्तान के जरिये। भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव के साथ राजीव दिनकर की भुमिका लोगो को इस फिल्म में सबको चौकायेगी।
राजीव दिनकर इस फिल्म में एक हिन्दु नेता बजरंगी की दमदार भुमिका में नजर आयेगे जिसका मकसद है पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के सरगना को पकड़ना वह भी जिन्दा। इस फिल्म को लेकर राजीव दिनकर काफी उत्साह में हैं । वे कहते हैं मकाउ में था तभी मुझे पटना टू पाकिस्तान फिल्म का आफर मिला मगर मुझे लंदन जाना था और जब लौटा तो फिल्म के निर्माता निर्देशक ने कहा कि आप को ही ये भुमिका करनी है। मैं ना नहीं कर सका। राजीव दिनकर भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव की जमकर तारीफ करते हैं और कहते हैं दिनेश जी से काफी कुछ सिखने को मिला।